Movie prime

 Rajasthan News : राजस्थान के स्कूलों में हाजरी को लेकर नया सिस्टम होगा लागु, ऐसे लगेगी फर्जी हाजिरी पर लगाम, शिक्षा निदेशक ने जारी किये आदेश 
 

ऐप से उपस्थित छात्रों की ऑनलाइन हाजरी लगेगी। अनुपस्थित छात्रों के लिए विकल्प दिए गए है जिसमें तीन विकल्प शामिल हैं। बीमारी, स्वीकृत अवकाश अथवा बिना सूचना दिए अनुपस्थित होना है। 
 
ऐसे लगेगी फर्जी हाजिरी पर लगाम

Rajasthan News : राजस्थान में स्कूलों में अब नया सिस्टम लागु होने वाला है।  जिससे फर्जी हजरियों पर लगाम लगने वाली है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की  स्कूलों में अब तक टीचिंग स्टॉफ के लिए ऐप की व्यवस्था ​थी लेकिन अब छात्रों के लिए ऑनलाइन हाजिरी का ऐप तैयार है। 


Also Read-  राजस्थान में सातवें आसमान पर पहुंची शराब की कीमतें, आज से लागु होंगें नए रेट, फटाफट चेक करें नई रेट लिस्ट
 

छात्रों की भी लगेगी ऑनलाइन हजारी 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की ने ऐप से उपस्थित छात्रों की ऑनलाइन हाजरी लगेगी। अनुपस्थित छात्रों के लिए विकल्प दिए गए है जिसमें तीन विकल्प शामिल हैं। बीमारी, स्वीकृत अवकाश अथवा बिना सूचना दिए अनुपस्थित होना है। 

Also Read-  राजस्थान में रेल नेटवर्क बनेगा सुपर सेफ जोन, यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला 

शिक्षा निदेशक ने जारी किये आदेश 

अधिक जानकरी के लिए बता दे की इस बाबत में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए हैं। पूर्व में फरवरी माह में इस योजना को 134 विवेकानंद मॉडल स्कूल सहित प्रथम और द्वितीय फेज के 205 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। अब इसे सभी सरकारी स्कूलों में लागू कर दिया गया है। Rajasthan News 


आदेश में स्पष्ट किया गया है की प्रार्थना सभा के दौरान ऐप में प्रदर्शित विद्यार्थियों की सूची में से केवल अनुपस्थित विद्यार्थियों को ही चिन्हित करना होगा। इससे स्टूडेंट्स की डेट वाइज उपस्थिति का अंकन सीधे ही शाला दर्पण पोर्टल पर उपस्थित मॉड्यूल में किया जा सकेगा। 


बाद में ये डेटा स्कूल लॉगिन सहित ब्लॉक, जिला, एवं राज्य स्तर के कार्यालयों के लॉगिन पर सहज उपलब्ध होगा। 


विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति को लेकर लंबे समय से सामने आ रही शिकायतों के मद्देनजर इसे आनलाइन किए जाने की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। अब इस ऐप से छात्रों की उपस्थित दर्ज किए जाने से फर्जीवाड़ा बंद होगा और स्कूलों में उपस्थित का सच सामने आएगा।Rajasthan News 


Also Read-  राजस्थान में सातवें आसमान पर पहुंची शराब की कीमतें, आज से लागु होंगें नए रेट, फटाफट चेक करें नई रेट लिस्ट

Also Read- राजस्थान में रेल नेटवर्क बनेगा सुपर सेफ जोन, यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला