T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर

THE BIKANER NEWS:-: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के होश उड़ाकर रख दिए. 8 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार और जानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 84 रनों से जीत दर्ज की.
वहीं न्यूजीलैंड पर अफगानिस्तान पर यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली जीत है. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है. वहीं यह टी20 वर्ल्ड कप मैचों में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी है.
वही आज के दूसरे मैच में डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाने में कामयाब हुई है. पारी का आगाज करते हुए पथुम निसांका अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हालांकि, वह अपने अर्धशतक से महज 3 रन से चूक गए. विपक्षी टीम की तरफ से इस मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान और रिशद हुसैन 3-3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
बंग्लादेश ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन बनाकर 2 विकेट से ये मैच जीत लिया। बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका को हराया है। लंका की ये इस वर्ल्ड कप में दूसरी हार है