google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरहादसा

दुखद:- खेत में बनी डिग्गी में भाई पानी पीते समय डूबा बचाने गयी दो बहने भी डूबी, तीनो की मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में खेत की डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इनमें दो लड़कियां और एक लड़का था। तीनों चचेरे भाई-बहन थे। जो बकरियां चराते हुए पानी पीने के लिए डिग्री में गए थे। फिर एक के बाद एक डूब गए। घटना बीकानेर के पूगल की है।

पुलिस के अनुसार, नाडा ग्राम पंचायत के चक 8 CM में शुक्रवार को सुबह तीनों बच्चे डिग्गी में डूब गए। घटना का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से तीनों भाई-बहनों को बाहर निकाला गया। पूगल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

भाई को डूबता देख बहनों ने लगाई छलांग
भुट्टो का कुवा के 20 की पुली निवासी दिवानाराम भोपा का एक बेटा और बेटी खेत में बनी डिग्गी के पास गए थे। उनके साथ मांगाराम की बेटी भी थी। दीवानाराम का बेटा पानी निकालने के लिए डिग्गी में गया था। अचानक पैर फिसल गया। दोनों बहनों ने बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। इससे तीनों-भाई बहनों की मौत हो गई ।
सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया- एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बच्चों ने दम तोड़ा। तीनों बच्चों की दर्दनाक माैत हो गई।

मजदूरी करता है परिवार

इस हादसे में दम तोड़ने वाले तीनों बच्चों के परिवार मजदूरी करने वाले हैं। इधर-उधर मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं। इस हादसे के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया। गांव में भी सन्नाटा छा गया है।

Back to top button