राजस्थान में इस दिन से फिर बदलेगा मौसम, तेज आंधी के साथ ओलावर्ष्टि का अलर्ट, जानें पूर्वानुमान

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम में फिर बदलाव देखा जा सकता है। बता दे की प्रदेश के कई जिलों में तापमान का उतार चढ़ाव देखा गया है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटों के दौरान अजमेर, जैसलमेर और जोधपुर में बूंदाबांदी हुई, वहीं तेज हवाओं ने हल्की सर्दी का भी गर्मी में एहसास कराया यही . जयपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी इस मौसम प्रणाली का हल्का असर दिखाई दिया.
कल से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान में इस बार बारिश के ओलावर्ष्टि ने कई जिलों में भारी नुकशान किया है। बता दे की अब एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी नजर आएगी वहीँ।
इसके साथ ही, 24 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है, जिसका असर राजस्थान सहित उत्तर भारत पर पड़ेगा. राज्य में फिर से बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है.
राजस्थान में आज तापमान
प्रदेश मी आज मौसम शुष्क रहने वाला है वहीँ आसमान भी साफ़ नजर आएगा। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान
अजमेर में 34.2 डिग्री
अलवर में 32.4 डिग्री
जयपुर में 34.0 डिग्री
सीकर में 31.5 डिग्री
कोटा में 34.4 डिग्री,
चित्तौड़गढ़ में 36.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.6 डिग्री,
जैसलमेर में 35.2 डिग्री,
जोधपुर में 35.4 डिग्री, बीकानेर में 35.3 डिग्री,
चूरू में 33.9 डिग्री,
श्रीगंगानगर में 33.8 डिग्री और माउंट आबू में 26.0 डिग्री सेल्सियस।
न्यूनतम तापमान
अजमेर में 19.5 डिग्री, अलवर में 19.2 डिग्री,
जयपुर में 20.8 डिग्री, सीकर में 17.0 डिग्री,
कोटा में 19.2 डिग्री,
चित्तौड़गढ़ में 18.9 डिग्री, बाड़मेर में 22.2 डिग्री,
जैसलमेर में 20.2 डिग्री, जोधपुर में 20.1 डिग्री,
बीकानेर में 19.8 डिग्री,
चूरू में 17.2 डिग्री,
श्रीगंगानगर में 16.6 डिग्री और माउंट आबू में 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.