बीकानेर
कल इन क्षेत्रो में रहने वालों को तीन घँटे बिना बिजली के रहना होगा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 26 जुलाई :- कल बीकानेर के इन इलाकों में रहने वालों को रहना होगा करीब तीन घँटे बिना लाइट के। विद्युत रख-रखाव / विद्युत पोल लगाने के लिए जो कि अति आवश्यक है, के दौरान शनिवार 27 जुलाई को प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह होंडा शोरूम के पास, कल्ला पेट्रोल पंप के पास, ड्यूनेक मोटर्स, जैसलमेर रोड, रंगा कॉलोनी, बंगला नगर, एम.जी.एस.यू विश्वविद्यालय, कृष्णा विहार, असंल कॉलोनी, जालू जी की खेडी के पास, माजीसा मन्दिर के पास, बंगला नगर, रामदेव मन्दिर, ओम जी एफ सी आर्ट गोटाम के पीछे का इलाका में रहेगी बिजली गुल।