
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 4 जुलाई:- पीबीएम हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्रेस कोड में रहना होगा। नेम प्लेट भी लगानी होगी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज काउंसिल की बैठक में प्रिंसिपल ने सभी एचओडी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को हुई कॉलेज काउंसिल की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। सभी एचओडी ने अपने सुझाव रखे। प्रिंसिपल ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे स्टाफ को ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड में रहने के लिए पाबंद करें। उन्होंने.कहा कि नेशनल मेडिकल काउंसिंल ने बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। अतिरिक्त प्राचार्य द्वितीय डॉ. एनएल महावर ने कहा कि.75 प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति
अनिवार्य है। सभी डॉक्टर्स व रेजिडेंट डॉक्टर्स को इसका पालन हर हाल में करना होगा। अतिरिक्त प्राचार्या प्रथम डॉ. अनिता पारीक ने चिकित्सकों की उपस्थिति समय पर भिजवाने की बात कही। डॉ. रेखा आचार्य सभी विभागों से कैंसर स्क्रीनिंग के डाटा उपलब्ध कराने को कहा।
अतिरिक्त प्राचार्य चतुर्थ डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि बीएलएस-एसीएलएस व बीसीबी आर प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी पीजी स्टेडेंट्स को अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने थीसिस भी दिसंबर तक पूरी
करने को कहा। डॉ. देवेंद्र अग्रवाल ने प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नर्सिंग, पैरामेडिकल और ईएमडी स्टाफ की
भर्ती का सुझाव दिया। डॉ. बीएल खजोटिया ने कंडम समान की नीलामी
कराने की बात कही। बैठक में मानसून
को देखते हुए पीबीएम की छतों की
मरम्मत कराने तथा ड्रेनेज सिस्टम को
सुधारने पर भी विचार विमर्श किया
गया।