google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताहादसा

बड़ाबाज़ार में मकान का हिस्सा गिरने से एक राहीगर हुवा चोटिल

कोलकाता खबर:;महानगर में बुधवार को दो अलग अलग क्षेत्र में मकान का हिस्सा ढह गया।पहली घटना कलकत्ता नगर निगम बोरो पाँच के वार्ड नम्बर 45 की है।कल सुबह के समय नेताजी सुभाष रोड पर दो मंजिला वाणिज्यिक मकान का छोटा हिस्सा गिर गया।हालांकि घटना में कोई जनहानि नही हुई लेकिन हावड़ा निवासी को हल्की चोट आई है।वही दूसरी घटना लेक थानांतर्गत वार्ड 93 के लेक गार्डन की है।यहां छत का छोटा हिस्सा गिर गया।मकान के नीचे खड़े ड्राइवर को मामूली चोट आई है।बारिश की वजह से महानगर के लोग विशेष कर बड़ाबाजार के लोग भयभीत रहते है।मिली जानकारी के अनुसार बड़ाबाज़र में कई ऐसे मकान है जिनकी मरम्त कई सालों से नही हुई है और वे जर्झर हालत में है।

Back to top button