
कोलकाता खबर:- कोलकाता 12 फरवरी सोमवार, महानगर के बड़ाबाजार की महात्मा ग़ांधी रोड कलाकार स्ट्रीट क्रॉसिंग पर हादसे में दो लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार सियालदाह से आरही 239 बी बस के नीचे सामने से आरही मोटरसाइकल आ गयी। जिसे मोटरसाइकल सवार दो युवक घायल हो गये जिनको अस्पताल भर्ती करवाया है।
स्थानीय लोगो ने बताया की यहां पर रोज बस चालक अपनी मनमर्जी से सवारियां लेने के लिए बस को रोक देते है और फिर चालान कटने के डर से अचानक बस को भगा भी लेते है जिस से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है