breaking newsदेशधर्म
बड़ी खबर:-अहमदाबाद में रथयात्रा के दौरान मकान की बालकनी गिरी,एक कि मौत

अहमदाबाद:-अहमदाबाद में मंगलवार शाम को रथयात्रा के दौरान एक मकान के दूसरी मंजिल की बालकनी का हिस्सा टूटकर गयी गया।इसके नीचे यात्रा का दर्शन करने खड़े लोगो में से एक की मौत हो गयी और तीन बच्चो समेत दस लोग घायल हो गये। घायलों को सिविल अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है।घटना दरियापुर मन्दिर की है जहां पूजा और दर्शन के लिए रथ रुके थे।उसी दौरान वहां हादसा हो गया