बड़ी खबर:-बीकानेर में सरकारी स्कूल का बरामदा धराशायी,छत में लगी करीब 60 पट्टीया एक साथ गिरी,गर्मी की छुट्टियों की वजह से टला बड़ा हादसा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 27मई, बीकानेर में कल रविवार देर रात एक सरकारी स्कूल का पूरा बरामदा गिर गया। हादसा खाजूवाला राजकीय माध्यमिक विधालय 3PWN का है। स्कूल के टीचर ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों ने दी।स्कूल स्टाफ तुरन्त मौके पर पहुचा।यहां करीब60 फिट का बरामद है जिसमे लगी छत की करीब 60 पट्टीया धराशायी हो गयी। गतिमन रही कि स्कुल की छुट्टिया चल रही थी अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।वही पास में बना एक रूमभी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। स्कूल प्रबंधन ने एक साल पहले ही विभाग के आला आलाधिकारियों को बताया था की स्कूल में यहां पर दरारे है।इसके बाद भी कोई मरम्मत का काम नही हुआ। यहां तक कि कमरों की पट्टीयो वाले हिस्से को टीचर्स ने तारबंदी से बंद कर दिया था जिसे स्टूडेंट ना जाये। स्कूल ने कुल 380 स्टूडेंट्स है। गर्मी की छुट्टियों के चलते टला बड़ा हादसा