बीकानेर-ट्रेन के इंजन से टकराई ट्रैक्टर ट्रॉली,बाल बाल बचा चालक

THE BIKANER NEWS. ट्रेन के इंजन से ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई। घटना रामपुरा बस्ती क्षेत्र की है। जहां रेलवे फाटक के नहीं होने के चलते आज हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक नहीं होने के कारण निगम का ट्रैक्टर ट्रॉली के इंजन से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि यहां रेलवे फाटक नहीं होने के कारण कई बार हादसे हो जाते है, आज भी हादसा होते-होते टल गया। जहां रेल के इंजन से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टकरा गई।
दरअसल, रेल पटरियों को पार करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली दूसरी तरफ जा रही थी, लेकिन अचानक रेल का इंजन का आ गया और टक्कर हो गई। गनीमत रही कि रेल का इंजन वहीं पर रूक गया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो जाता। भगवान सिंह मेड़तिया ने रेल प्रशासन इस और ध्यान दें अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन इसकी जांच करवाने की मांग की है ताकि जिम्मेवारों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कार्रवाई हो।</p>