
कोलकाता खबर::-हावड़ा-बीकानेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22307/08 को प्रतिदिन चलाने की मांग एक बार फिर से उठ रही है।बंगाल में रहने वाले प्रवासियों की और से यह मांग लंबे समय से उठ रही है।चुरू के जिला अर्बन कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर विनोद कुमार व्यास ने गुरुवार को रेल मंत्री को पत्र लिख कर इस ट्रेन को दैनिक करने की मांग की है।कोलकाता प्रवास पर आए विनोद व्यास ने बताया की बड़ी संख्या में प्रवासी बंगाल बीकानेर की यात्रा करते है।इस ट्रेन के दैनिक नही होने से लोगो को परेशानियां हो रही है।
जनप्रतिनिधियों का मिल रहा समर्थन
अब इस मांग को जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है।राजस्थान सरकार अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिर्देशक मदन गोपाल मेघवाल ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर इस ट्रेन को दैनिक करने की मांग रखी है।