breaking newsबीकानेरराजनीति
मुख्यमंत्री गहलोत को भाजयुमो नेताओं ने दिखाए काले झंडे

THE BIKANER NEWS. अभी थोड़ी देर पहले जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोथरा चौक से सुजानदेसर राम झरोखा कैलाश धाम जा रहे थे तभी भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सीएम गहलोत के काफिले को काले झण्डे दिखाए है। जिसमें गंगाशहर पुलिस ने भव्यदत भाटी,ऋषिराज पारीक,दाऊ लहरी व एक अन्य को गिरफ्तार किया है।