google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्मस्वास्थ्य

रक्तदान शिविर में 125 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

कोलकाता खबर:- 25 जून रविवार को आकाँक्षा परिवार की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय महेष्वरी भवन के सभगार में हुवा।विश्वनाथ व्यास ने बताया की लोगो मे रक्तदान के लिए काफी उत्साह था। शिविर में 125 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ रक्त दान में राजनेता, समाजसेवी, से लेकर आम आदमी तक कि सक्रिय भागीदारी रही। मुख्य अतिथि स्मिता बक्शी संजय बक्शी सपन बर्मन मीना पुरोहित मुन्ना पाण्डे एलोरा साहा रहे।

इन सब की भागीदारी रही।
सुरेश पोद्दार,गज्जू चांडक,संजय राय,अजय डीडवानिया,

श्याम सुंदर राठी,कौस्तव राठी,किशन कटारिया
पप्पू जोशी,किशन करनानी,मनोज मुंधरा,उत्तम सोनकर,

साहिल राठी,कृष्णा व्यास,मनोज शर्मा,गिरिराज सादानी
नरेंद्र करनानी आदि।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m

Back to top button