breaking newsकोलकात्ताहादसा
रोड सेफ्टी वीक के पहले दिन बस ने महिला को कुचला, मौत

कोलकाता खबर:- कोलकाता : महानगर में रोड सेफ्टी वीक के पहले दिन तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गयी। घटना ठाकुरपुकुर थानांतर्गत डी.एच रोड स्थित 3ए बस स्टैंड के निकट की है। मृतका का नाम रूपा मंडल (42) है। वह ठाकुरपुकुर के आनंदनगर इलाके की रहनेवाली थी। वह जोका ईएसआई अस्पताल में कार्यरत थी। हादसे में स्कूटी चला रहा महिला का बेटा भी घायल हो गया। पुलिस ने मामले में बस ड्राइवर खोकन हाल्दार को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त दक्षिण 24 परगना के उस्ती इलाके का रहनेवाला है।