google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

वर्षो से चला आ रहा है व्यवस्थाओं में सुधार के नाम पर बड़े अधिकारियों का औचक निरीक्षण,नतीजा वही ढाक के तीन पात

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर की  पीबीएम हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, यूआईटी,नगर निगम,सरकारी स्कूले कॉलेज या अन्य सरकारी कार्यलयों में कोई भी बड़ा अधिकारी जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त,प्रभारी सचिव ,बीकानेर एमपी,विधायक, मंत्री या अन्य और भी जो है अपने कार्यकाल में यहां का  औचक निरीक्षण करते ही है,लेकिन वहां पर साफ सफाई,कर्मचारियों की लेट लतीफी, संसाधनों की कमी जैसी अव्यवस्थाएं आज भी वैसी की वैसी ही मिलती है,ऐसा ही हाल शहर का भी है । कुछ महीनों पहले जिला कलेक्टर ने शहर को हेरिटेज के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से लक्ष्मीनाथ मंदिर से बड़ाबाज़ार चायपट्टी, मौहता चौक से रामपुरिया हवेलियों तक पैदल चल कर रूट को देखा और समझा था। उस समय भी वैसा ही नजारा शहर की गलियों का था,टूटी सडके, सड़को पर पड़े गंदगी के ढेर,झूलते विजली के तार,ओवरफ्लो नालियां,बेपटरी यातायात की व्यवस्था,कल भी प्रभारी सचिव ने पीबीएम अस्पताल का और संभागीय आयुक्त ने शहरी क्षेत्र निरीक्षण किया था उसे पहले भी विद्यायक ने पीबीएम का कई बार निरीक्षण किया था। कल भी वही हाल थे जो उस समय थे वहां पर अब भी वही सालो पुरानी समस्याएं यथास्तिथि ही दिखाई दे रही है और नतीजा वही ढाक के तीन पात का ही है।अधिकारी आते है और आदेश देकर चले जाते है फिर कई महीनों तक वापस उनको देखना भुल जाते है । सालो से यही परंपरा निरंतर चली आ रही है…..
जनता भी अगले दिन समाचार पत्रों में इस उमीद में खबरे पढ़ कर खुश होती है कि अब तो व्यवस्थाओं में सुधार होगा……

Back to top button