स्वर्णनगरी सितारों के समान चमकी,55 वी G S T council 21 व 22 दिसंबर को स्वर्णनगरी में

कैलाश बिस्सा
THE BIKNAER NEWS.जैसलमेरl जैसलमेर में 21 एवं 22 दिसंबर को 55 वी जीएसटी की council होने जा रही हैl परिणामस्वरूप जैसलमेर को सितारों के समान नगरपरिषद द्वारा चार चांद लगा दिए हैl प्रत्येक सर्किल को नवी नवेली दुलहन की तरह सजाया गया हैl केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण के साथ राज्यों के वित्तमंत्री एवं मुख्यमंत्री सलग्न होंगेl शहर के प्रत्येक हिस्से को प्रशासन द्वारा बेरीकेट्स पर चारों तरफ झिलमिलाते रोशनी से सुसज्जित किया गयाl
हनुमान चौराहा पर डिवाइडर का कार्य द्रुत गति से किया जा रहा हैl प्रशासन किसी भी प्रकार की गलती नहीं कर रहा हैl आगामी मेहमान को किसी प्रकार की कमी नजर नहीं आएl जैसलमेर शहर का सौंदर्यकरण हो रहा हैl दर्द से तड़फती सड़के भी पेइचिंग का कार्य हो चुका हैl पूरा प्रशासन के आला अफसर मुस्तैदी से तैनात कर दिए हैl वाहनों को किस स्थान पर पार्किंग करना है उसके दिशा निर्देश जारी कर दिएl पालना नहीं करने पर वाहनों को जब्त करने की चेतावनी दे दी गईl बरहाल स्वर्णनगरी की कायापलट के साथ स्वर्णनगरी वाशिंदों को राहत मिलेगीl