google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

हत्या को आत्महत्या का दिया रूप,मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच करने को कहा,

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर में
प्राथी शंकर लाल सोनी पुत्र बंशीधर सोनी निवासी वार्ड संख्या 01, सरदारशहर जिला चुरू ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट संख्या 209 / 2024 दर्ज करवाई जिसमे बताया कि उसके पुत्र नंदलाल ने मरते समय एक सुसाईड नोट पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए कालूसिंह व उसकी पत्नी कान्ता व उसकी साली दुर्गा को जिम्मेवार बताया था। मेरे पुत्र ने मरने से पहले मेरी पत्नी को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी थी। कि उक्त तीनों मुलजिमान पिछले 2 वर्षों से मुझे ब्लैकमेल कर रहे है तथा मेरी कमाई का सारा रूपया कालूसिंह, उसकी पत्नी कान्ता व उसकी साली दुर्गा डरा धमकाकर छीन लेते है तथा घर पर भी नहीं आते जिस कारण मेरा पुत्र मानसिक रूप से परेशान रहता था इसी बात से परेशान होकर मेरा पुत्र वहां से आने के लिए अपनी मजदूरी के रूपये तीन लाख पचास हजार रूपये व गहने लेकर दिनांक 18.11.2024 को आने वाला था । मेरी पत्नी को 10 बजे फोन पर बताया था लेकिन उसके पश्चात इन तीनों लोगो ने मिलकर उसे खत्म कर फांसी से लटका दिया व रूपये गहने छीन लिए व इस घटना को आत्म हत्या का रूप देने के लिए फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया इस कारण मेरे पुत्र की इन लोगो ने हत्या कर दी जिस बाबत जाँच अधिकारी को अवगत करवा दिया गया था लेकिन जाँच अधिकारी मुलज़िमानों के पक्ष में होकर प्रकरण की जाँच न्यायोचित नहीं कर रहे है व ना ही
मुलजिमानों की गिरफ्तारी व बरामदगी कर रहे है, उल्टा मुझे ही डराया व धमकाया जा रहा है, प्राथी ने कहा कीवमुझे नहीं लगता की वर्तमान में प्रकरण में जॉच अधिकारी न्यायोचित जॉच कर रहे है। दिनांक 06.12.2024 को मैं प्रार्थी व देवीलाल ब्राहमण, पवन जोड़ा, सागरमल सोनी, देवीलाल सोनी, राजकुमार सोनी तथा मेरा पुत्र कन्हैयालाल पुलिस थाना नापासर गये तब सतीश कुमार पुलिसकर्मी हमारे साथ मौके पर गये वहां उन्होंने अपनी पास की चाबियां तालो पर लगाई तो लगी नहीं तो आस-पडौस के लोगों ने बताया कि कालूसिंह, दुर्गा, कान्ता व धापू यहां से
सामान लेकर चले गये मौके पर मकान खोलने के निशान पड़े थे पैरों के निशान में से एक निशान हमारे साथ गये पुलिसकर्मी का भी था। कालूसिंह वगैरा ने नापासर थाने के पुलिस अधिकारी के साथ सांठगांठ कर रखी है। अपने स्थानीय होने का फायदा उठा रहे है। ऐसे में अनुसंधान अधिकारी से मुझे न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। प्राथी ने निवेदन किया है कि प्रकरण की जाँच किसी उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जाँच करवाने का आदेश करे।

Back to top button