google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्तास्वास्थ्य

बंगाल में मौसम विभाग का हिट वेव का रेड अलर्ट,प्रचंड गर्मी से बढ़ने लगे हैं हीट स्ट्रोक के मामले

बंगाल खबर:-: कोलकाता : कोलकाता समेत पूरा बंगाल प्रचण्ड गर्मी की चपेट में है। वीकेंड पर भी लोगों को इस गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया ​कि 24 तारीख तक कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में हीट वेव चलेगा। वहीं 6 जिलों के लिये मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अति तीव्र हीट वेव चलेगा। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बर्दवान, झाड़ग्राम, बांकुड़ा और बीरभूम में अति तीव्र हीट वेव चलने की संभावना है। ऐसे में यहां लोगों को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके अलावा कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दोनों 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया व पूर्व बर्दवान में भी तीव्र हीट वेव की सतर्कता जारी की गयी है। इन जिलों के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अमूमन किसी भी इलाके का तापमान स्वाभाविक से साढ़े 6 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर अति तीव्र हीट वेव की परिस्थिति तैयार होती है। स्वाभाविक से साढ़े 4 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान होने पर उसे तीव्र हीट वेव कहा जायेगा। गत शुक्रवार को द​क्षिण बंगाल का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि अधिकतम तापमान का पारा 44 डिग्री पर ही नहीं थमेगा। आज यानी रविवार को कुछ इलाकों में 45 डिग्री भी पारा पहुंच सकता है। बताया गया कि बुधवार तक हीट वेव की स्थिति में कोई खास परिवर्तन आने की संभावना नहीं है।

उत्तर बंगाल में गर्म और उमस भरा मौसम : दक्षिण बंगाल जहां हीट वेव की चपेट में है, वहीं उत्तर बंगाल में गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है। मालदह के अलावा उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में गर्म मौसम बना रह सकता है।

बढ़ने लगे हैं हीट स्ट्रोक के मामले : बताया गया कि प्रचण्ड गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण निजी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

यह हो सकता है असर : रेड वॉर्निंग वाले जिलों के लिये गर्मी संबंधी बीमारियां और हीट स्ट्रोक बढ़ सकता है। ऐसे में लंबे समय तक बाहर रहने वाले लोगों को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके अलावा बच्चों, बुजुर्गों और विभिन्न बीमारियों वाले लोगों को काफी सतर्क रहना होगा। गर्मी से हीट क्रैम्प और हीट रैश की समस्या भी बढ़ सकती है।

Back to top button