google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जुर्मबीकानेर

शहर के व्यासों के चौक से दो बच्चो को अगवा करने का प्रयास

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चो को बहला फुसलाकर अगवा करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार लालानी व्यास चौक निवासी केदार नाथ व्यास में थाने में दिए परिवाद में बताया कि उसका पुत्र गिरिराज और उसका चेचेरा भाई गोविंद दोनो छोटे बच्चे रामा श्यामा करने के लिए अपने घर लालानी व्यास चौक से किसी रिश्तेदार के जा रहे थे। बिनाणी चौक जाने वाली गली के पास महिलाओ ने उनको पकड़ कर अपने साथ चलने को कहा। बच्चो ने मना किया तो उनको महिला डराने लगी।उसके बाद बच्चो ने महिलाओ से सवाल जबाब करने लगे फिर जब महिलाएं उनको जबरदस्ती साथ ले जाने का प्रयास करने लगो तो बच्चे जोर से चिल्लाए। जिसे महिलाएं घबराकर भाग गई। करीब आधे घंटे बाद दोनों घबराएं हुए घर आएं और गुमशुम होकर कमरे में बैठ गये। काफी देर तक कुछ भी नहीं बोलने पर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारा घटनाक्रम बताया। इस घटनाक्रम को लेकर बच्चों के पिता ने नयाशहर थाने में परिवाद दिया है। बच्चो ने बताया कि उनकी मैडम ने कहा था कि आपसे कोई जबरदस्ती करे तो जोर से चिल्ला देना बस वही सिख उनके काम आई और बड़ी वारदात होने से बच गई।

Back to top button