google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरहादसा

कोडमदेसर तिराहे के पास बस के केबिन में शार्ट सर्किट से लगी आग,बस जलकर राख,चालक की सूझबूझ ने सवारियों की बचाई जान

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर से कोलायत की ओर जा
रही एक प्राइवेट बस में मंगलवार शाम करीब सात बजे आग लग गई। आग लगने से पहले ही सवारियां तुरंत नीचे उतर गई। उस समय बस में बीस सवारियां और ड्राइवर-कंडक्टर थे।।नाल थाने के एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि शाम करीब सात बजे सीके पड़िहार बस बीकानेर से कोलायत की।ओर जा रही थी। रास्ते में कोडमदेसर तिराहे के पास बस के केबिन में शॉर्ट
सर्किट हो गया। चालक को जैसे ही इसका पता लगा, उसने बस को सड़क किनारे खड़ी करके सभी सवारियों को
नीचे उतार दिया। तब बस में बीस के आसपास सवारियां थी। थोड़ी ही देर में आग पूरी बस में फैल गई और बस
पूरी तरह जल गई। बस के डीजल टैंक तक आग पहुंच गई। जिसके बाद काफी ऊंचाई तक आग की लपटें पहुंच
गई। बस में रखा कोई भी सामान नहीं बचा, पूरी बस ही जल गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के
जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बाद में नाल पुलिस को सूचना दी गई। नाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
सवारियों का दूसरी बस से रवाना किया। चालक ने सूझबूझ से बस को पहले ही किनारे लगा दिया था, जिससे नेशनल हाइवे भी जाम नहीं हुआ। नेशनल हाइवे भी जाम नहीं हुआ।
अगर बस चालक समय पर सक्रिय नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। एक बार आग केबिन के पीछे जाने के बाद नीचे उतरने के लिए कोई साधन नहीं था। बस में एक ही गेट
था। आग की चपेट में आने के बाद कोई इस गेट से नीचे नहीं उतर पाता । गनीमत रही कि आग का पता चलते
ही सवारियों को नीचे उतार दिया गया।

देखे वीडियो👇👇👇

https://www.instagram.com/reel/C69RX2GSOlF/?igsh=MTJ4Z3g4Ym13bG5sbQ==

Back to top button