
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-अभी तक आपने झपटामार बदमाशो को महिलाओ के गले सोने की चेन,मोबाइल,पर्स या अन्य कोई सामान छीनकर फरार होते देखा या सुना होगा। लेकिन एक बदमाश ने महिला के कपड़े ही चुरा लिए।वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार दिन दहाड़े बाइक पर सवार होकर खतुरिया कॉलोनी में पहुचा युवक और घर की गैलेरी में सुख रहे लेडीज़ अंडर गारमेंट्स लेकर फरार हो गया।गैलेरी में बैठी महिला ने पीछा कर उसको पकडने की कोशिश भी की लेकिन वह हाथ नही आया।बाइक सवार के हेलमेट लगाया हुआ था।उसने बाइक खड़ी की घर के आगे और वारदात को अंजाम दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को सौपा गया है और रिपोर्ट दी गयी है और बताया गया है कि युवक का कोई मकसद भी हो सकता है।