Movie prime

Bikaner:- सामूहिक रूप से गाजे बाजे के साथ मां गवरजा का बंदोला निकला

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-
गणगौर उत्सव के दौरान नथूसर बास स्थित भाटोलाई तलाई में सामूहिक रूप से गाजे बाजे के साथ मां गवरजा का बंदोला निकाला गया।

कार्यक्रम से जुड़ी शशिकला शर्मा ने बताया कि मां गवरजा का स्वागत इत्र ओर पुष्प वर्षा के साथ किया गया और मंडली के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गढ़न हे कोटा सु गवरल उतरी , नौरंगी गवर,भांग आदि गीत गाए गए।जिसमें मुख्य रूप से हंसा,पद्मश्री, हेमलता,रीटा आदि की भूमिका रही ।

इस मौके पर कोमल शर्मा ने बताया कि पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार कार्यक्रम में 30 से अधिक मां गवरजा के पूरे परिवार का खोल ऋषिता शर्मा द्वारा भरा गया ओर सभी के लिए अखंड सुहाग की ओर देश में सुख शांति की कामना की गई। कार्यक्रम में सभी गणगौर के लिए ड्रेस कॉम्पिटिशन और बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिता भी रखी गई ।सभी ने मां गवरजा के सामने राजस्थानी पारंपरिक गीतों पर नृत्य भी किया।

इस मौके पर रामा विनीता,ऋतु,आयुषी,जयश्री,ममता,
अंशु,संतोष,अंजु,यश्वी,आराध्या, जानसवी आदि मौजूद रहे।