Movie prime

रविवार को आयोजित होगा निःशुल्क निदान एवं मार्गदर्शन कैम्प

 
THE BIKANER NEWS. बीकानेर में कृष्णा शैल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के संयुक्त प्रयास से रिवार को निःशुल्क निदान एवं मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन होगाl आयोजको ने बताया कि रविवार 21 जुलाई को सुबह दस बजे से दो बजे तक जस्सूसर गेट स्थित माहेश्वरी सदन में कैम्प का आयोजन होगा l कैम्प में डॉ.वायरल गोंडलिया,डॉ.विक्रम शाह के सहयोगी डॉ.अमित गुप्ता,डॉ.राज लिम्बानी,स्पाइन सर्जरी के डॉ.नवेंदु रंजन,कैंसर सर्जन डॉ.धवल टक्कर,डॉ.अजहरुदीन शैख अपनी सेवाएं देंगे lकैम्प के आयोजन रोटरी क्लब मिडटाउन और जिला बीकानेर महेश्वरी महिला संघठन है l