शहीद वीर बहादुर सिंह राठौड़ राउमावि पारेवर प्रांगण में राजस्थान दिवस कार्यक्रम आयोजित
THE BIKANER NEWS जैसलमेर lकैलाश बिस्साl राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले की ग्राम पंचायत पारेवर मुख्यालय पर स्थित शहीद वीर बहादुर सिंह राठौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारेवर प्रांगण में राजस्थान दिवस धूमधाम से मनाया गया l इसी अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी राजस्थानी वेशभूषा में विद्यालय आए l
कार्यक्रम का आगाज स्थानीय लोक कलाकार फकीरे खान एंड पार्टी द्वारा केसरिया बालम आओ नी पधारों म्हारे देश लोकगीत प्रस्तुत कर किया तत्पश्चात छात्रा हवा कंवर द्वारा मखमली रुमाल लोकगीत पर नृत्य पेश कर तालियां बटोरी l विद्यालयी छात्राओं व फकीरे खान द्वारा विभिन्न लोकगीत व राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए गए l
विद्यालय में कार्यरत अध्यापक चांदना राम ने अपने उद्बोधन में राजस्थानी मायड़ भाषा पर प्रकाश डाला एवं व्याख्याता गोपीराम दहिया ने राजस्थान राज्य के गठन की विस्तार से जानकारी दी l इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमराराम लउवा ने राजस्थान की रंगीन वेशभूषा , राजस्थानी भाषा व राजस्थान के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डालते इसे अक्षुण्ण बनाएं रखने का आह्वान किया l
कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक सुशीलचंद , अध्यापक पवनकुमार बेनीवाल , शारीरिक शिक्षक लक्ष्मणसिंह , अध्यापिका श्रीमती कमला लोहिया , वरिष्ठ सहायक डांवराराम , कनिष्ठ सहायक गोविंदराम मीणा , कम्प्यूटर सहायक सलीम खान व हेल्पर श्रीमती दुर्गा उपस्थित रही l