google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हम तक सूचनाएं नही पहुचा रहा,कलेक्टर ऑफिस तक दंडवत करते हुए विरोध दर्ज करवाने जायेगे

THE BIKANER NEWS:–बीकानेर:-कुछ समय पहले  भी किशन गोपाल छंगाणी ने विभाग पर आरोप लगाते हुवे बताया कि दस्तावेजों की प्रति हेतु 14/03/2024 से आरटीआई के माध्यम से अपने दस्तावेजात् की प्रमाणित प्रति जनसूचनाअधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर से निरंतर मांग रहें हैं कभी जनसूचनाअधिकारी द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा हैं तो कभी गलत व अप्रमाणित सूचनाएं दी जा रही हैं जनसूचनाअधिकारी जानबूझकर अपील लगाने हेतु उकसाने का काम किया जा रहा हैं और 20/04/2024 को जयपुर में अपील की तारीख थी तो उस दिन जनसूचनाअधिकारी ने प्रथम अपील अधिकारी जयपुर से 20/05/2024 की तारीख ले ली थी।
और आज की तारीख तक भी श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर ने आरटीआई को मजाक समझ रखा हैं।
छंगाणी ने बताया कि अपील के पत्र तो काफी आ चुके हैं परन्तु सूचना मेरे को अभी तक नहीं दी जा रही हैं छंगाणी ने बताया कि यदि हमें सूचना नहीं मिलती हैं तो हम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर से कार्यालय जिला कलेक्टर तक दंडवत यात्रा कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे

Back to top button