
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के छत्तरगढ़ क्षेत्र में एक वृद्ध ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थे, इसी कारण फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है।
छत्तरगढ़ के वार्ड संख्या चार में रहने वाले मुनीराम बावरी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता सोहनराम बावरी घर से कहीं निकल गए। ढूंढने।पर पता चला कि वो खेत में शीशम के पेड़ से लटके हुए हैं। इस पर पेड़।से उतारकर उसे छत्तरगढ़ के सरकारी
अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर।ने मृत बता दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
बाद में परिजनों को सौंपा गया। मर्ग दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है। मृतक सोहनराम की उम्र 75 साल है।
मामले की जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को सौंपी जाएगी।