इस मंदिर में होगा कपिल सरोवर के जल से शिव अभिषेक,कावड़िये अपने कंधों पर रखकर लाएंगे जल
Aug 16, 2024, 10:42 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- बीकानेर की धर्मधरा पर सावन माह में पूरे महीने शिव मंदिरों में पूजा पाठ शिव अभिषेक का दौर चलता रहता है। भक्त दूध,दही,घी,शहद,चीनी आदि से अभिषेक कर के महादेव को मनाते है। लेकिन बीकानेर में एक ऐसा शिव मंदिर भी है जहाँ पर कोलायत के कपिल सरोवर से आये जल से शिव का अभिषेक होता है। और वो जल कावड़िये लेकर आते है। रमेश रांकावत और मुकेश जोशी ने बताया कि बंगला नगर के नरसिंग विश्वनाथ महादेव मंदिर में हर साल होने वाला ये आयोजन इस बार भी सावन के अंतिम सोमवार 19 अगस्त को होगा। जिसके लिए 17अगस्त शनिवार को कोलायत से कावड़ यात्रा आरंभ होगी जिसमे सैकड़ो की संख्या में भक्त अपनी कावड़ में जलभर कर बीकानेर लेकर पहुँचेगे और उस जल से अभिषेक होगा और फिर महाआरती होगी। ये कावड़ यात्रा 9 सालो से लगातर हो रही है।